Hardik Pandya spotted with Krunal at Mumbai Airport after Koffee with Karan Controversy | वनइंडिया

2019-01-19 59

After the controversial episode of Koffee With Karan, Hardik Pandya was suspended by BCCI from Team India. He was returned to India from Australia. As per his Father, he locked himself in a room and is not in contact with anyone . Now, Hardik Pandya spotted with Brother Krunal Pandya at Mumbai Airport.

कॉफी विद करण शो के बाद विवादों में घिरे हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया है । उनकी महिलाओं पर विवादित टिप्पणियों को लेकर ये बवाल खड़ा हुआ और उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत भेजा गया । उनके पिता की मानें तो हार्दिक भारत लौटने के बाद किसी से नहीं मिल रहे थे और ना ही किसी का कॉल उठा रहे थे । यहां तक की उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था । अब उनकी मुंबई एयरपोर्ट पर झलक देखने को मिली ।

#Hardikpandya #Mumbaiairport #Koffeewithkaran